सपा विधायक सुभाष पासी ने की संविधान की प्रस्तावना को स्कूली प्रार्थना मे शामिल करने की मांग





लखनऊ। समाजवादी पार्टी विधायक सुभाष पासी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से भारत के संविधान की प्रस्तावना के पाठ को स्कूलों की प्रार्थना मे शामिल किए जाने की मांग की है। सुभाष पासी ने कहा कि कहा कि संविधान दिवस के मौके पर यह काम संविधान निर्माताओं व बाबा साहब अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि आज संविधान दिवस के मौके पर आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र में वह यह बात अपने संबोधन में उठाना चाहते थे पर समयाभाव के चलते संभव न हो सका। सपा विधायक ने अपने भाषण की प्रति विधानसभा अध्यक्ष को सौंपने के साथ ही मांग पत्र राज्यपाल व मुख्यमंत्री को देने का फैसला किया है। सुभाष पासी ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव भी संविधान के प्रस्तावना के पाठ की आवश्यकता बता चुके हैं।
विधानसभा के विशेष सत्र के समापन के बाद सुभाष पासी ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के स्कूली बच्चों को संविधान की प्रस्तावना नोटबुक पर छपवा कर वितरित करवाएंगे।
सपा विधायक ने कहा कि संविधान की मूल आत्मा इस प्रस्तावना मे निहित है जिसे देश के भावी नागरिक स्कूली बच्चों को बताया जाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इससे हमारे बच्चों में बचपन से लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ विकसित होगी।
सुभाष पासी ने कहा कि जिस तरह स्कूलों में विभिन्न धर्मों की प्रार्थना सुबह होती है उसी प्रकार से संविधान की प्रस्तावना का पाठ भी अनिवार्य किया जाए।