लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी जहां एक ओर जाम से जूझ रही है तो वहीं दूसरी ओर सड़कों पर अवैध कब्जा कर कारोबार करने वाले इस ट्रैफिक जाम की समस्या में सबसे बड़ी भूमिका निभाते नजर आते हैं। जिसको लेकर समय-समय पर नगर निगम द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण कर कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की जाती है, इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम जोन 6 के अंतर्गत आने वाले थाना ठाकुरगंज में नगर निगम जोन 6 के कार्यालय से कुछ मीटर की दूरी पर ही मेन रोड पर अवैध रूप से दूध मंडी लगाकर दूध का कारोबार करने वाले सभी कारोबारियों को वहां से हटाया गया तथा अवैध रूप से जमी दूध मंडी को नगर निगम द्वारा खाली कराया गया। नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 बजे थाना ठाकुरगंज की पुलिस को साथ लेकर यह कार्रवाई की।
नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम जोन 6 के कर अधीक्षक चंद्रशेखर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई थी। इस अवैध रूप से लगने वाली दूध मंडी से इसरोड से गुजरने वाले तमाम नागरिकों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था जिसकी शिकायत लोगों ने थाना ठाकुरगंज पर भी कर रखी थी तथा साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय में भी इसकी लिखित शिकायत की गई थी, जिसके बाद कार्रवाई करके नगर निगम की टीम ने दूध मंडी को व सड़कों पर लगने वाले अवैध फल व सब्जी के ठेलो को वहां से हटाया। इस दूध मंडी में कारोबार करने वाले कारोबारियों को फिलहाल मेहंदी घाट या गऊघाट पर दूध मंडी लगाने की इजाजत दी गई है इसके साथ ही चौक में लगने वाली पुराने कपड़े की बाजार लगाने वाले कारोबारियों को भी इसी जगह पर जाकर अपना कारोबार करने को कहा गया है जिससे की लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाई जा सके। इस दौरान नगर निगम के दस्ते ने एक मोटरसाइकिल जप्त की है तथा पांच हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया है।
राजधानी में अवैध दूध मंडी को हटाया गया