प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को गम्भीरता से प्राप्त करें अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत : बीएनएल द्विवेदी
लखनऊ। पंचायती राज निदेशालय में पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) अलीगंज में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारियों के 03 दिवसीय प्रशिक्षण में विशेष सचिव पंचायतीराज बीएनएल द्विवेदी ने अपर मुख्य अधिकारियों से कहा कि आज यहां इस प्रशिक्षण में जो भी जिला पंचायत के कार्यों एवं दायित्वों के बारे में जानकारी दी जा रही है उसको गम्भीरता से लेते हुए प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर 03 दिवसीय प्रशिक्षण में विभिन्न जनपदों से प्रतिभागी प्रतिभाग किये इसमें प्रतिभागियों से विभिन्न विषयों तथा पंचायतीराज व्यवस्था के इतिहास, जिला पंचायत का स्वरूप, जिला पंचायत की बैठकें, अध्यक्ष का अविश्वास एवं जिला पंचायत का विघटन, जिला पंचायत के अधिकार व कृत्य, जिला पंचायत की आडिट व्यवस्था/आडिट आपत्तियों का निराकरण, जिला पंचायत की वित्तीय व्यवस्था, ई-गवर्नेंन्स, प्रियासाफ्ट, एक्शन साफ्ट प्लान प्लस सहित सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, संप्रेषण व पीएफएमएस आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर अपर निदेशक, पंचायतीराज श्री राज कुमार, संयुक्त निदेशक, के.एस. अवस्थी, विभिन्न जनपदों के अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।