मऊ, 18 नवम्बर। जनपद के थाना कोपागंज, थाना सरायलखन्सी, थाना मधुबन, थाना घोसी, थाना चिरैयाकोट व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर बिंदटोलिया के पास जंगल में बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से अन्धाधुन्ध फायरिंग करने लगे। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में एक बदमाश घायल हो गया, घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया। मृतक बदमाश की शिनाख्त हरिकेष उर्फ मास्टर पुत्र राम बचन यादव निवासी गवलीपलिया थाना रानीपुर जनपद मऊ के रूप में हुयी। एक अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। घटनास्थल से 01 पिस्टल 09 एमएम, 03 जीवित 04 खोखा कारतूस, 01 तमंचा 315 बोर, 03 जीवित कारतूस व 01 मोटरसाइकिल बिना नम्बर, 01 हेलमेट, 01 पीला गमछा बरामद हुआ।
उल्लेखनीय है कि मृतक अभियुक्त हरिकेष उर्फ मास्टर के विरूद्व जनपद के विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, रंगदारी, चोरी, गैंगेस्टर एक्ट, आम्र्स एक्ट, गुण्डा एक्ट आदि के 18 अभियोग पंजीकृत है। कयी मुकदमों में वांछित चल रहे हरिकेश की गिरफ्तारी के लिए एक लाख ₹ का पुरस्कार घोषित था। इस सम्बन्ध में जनपद मऊ पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।