न्याय व कानूनविदों के सम्मान में आयोजित साँस्कृतिक संध्या का उद्घाटन डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया
- न्याय व कानूनविदों के सम्मान में आयोजित साँस्कृतिक संध्या का उद्घाटन डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया

 

- सीएमएस में आयोजित यह कार्यक्रम भावी पीढ़ी को 'स्वच्छ वातावरण सुरक्षित भविष्य' के लिए है प्रेरणादायक : केशव प्रसाद  मौर्य

 

लखनऊ, 11 नवम्बर। सिटी मान्टेसरी स्कूल कानपुर  रोड मे आयोजित न्यायाधीशो कानूनविदो के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन मे आयोजित सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि व उ०प्र० के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह सम्मेलन बच्चों के भविष्य व उनकी भलाई को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है, मुझे विश्वास है कि सभी के सहयोग व प्रयास से एकता, शान्ति व सौहार्द का वातावरण बनेगा और भावी पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण, शान्तिपूर्ण विश्व व्यवस्था एवं सुरक्षित भविष्य का अधिकार अवश्य मिलेगा।

विभिन्न देशों से पधारे न्यायविदो व कानूनविदो व अन्य प्रख्यात हस्तियों के सम्मान में आयोजित रंगारंग साँस्कृतिक संध्या का उद्घाटन आज सायं मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य, उप-मुख्यमंत्री, उ.प्र. ने सी.एम.एस. कानपुर रोड  में किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री मौर्य ने सम्मेलन की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही दुनिया भर से पधारे न्यायविदो व कानूनविदो का यह सामूहिक प्रयास अवश्य रंग लायेगा और हमारी आने वाली पीढ़ियों सुरक्षित व सुखमय वातावरण में सांस ले पायेंगी। सी एम एस के डायमंड जुबली उत्सव को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि सी एम एस मे 50हजार से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है और उनका भविष्य संवारा जा रहा है। यहां से अध्ययन किये बच्चे देश-व दुनिया मे समाज की सेवा कर रहे हैं। उन्होने कहा कि न्यायाधीशो का सम्मेलन ऐसे समय मे हो रहा है, जब अयोध्या मामले मे बहुप्रतीक्षित फैसला आया है, इसलिए इस सम्मेलन की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गयी है। कहा कि अयोध्या मामले के ऐतिहासिक फैसले से देश की 130 करोड़ जनता का भारत की न्याय व्यवस्था पर और अधिक भरोसा बढ़ा है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व कैबिनेट मन्त्री अनिल राजभर का भव्य  स्वागत किया गया।