लखनऊ, 18 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दैनिक समाचार पत्र स्वतंत्र भारत के संचार प्रसार व्यवस्थापक (मैनेजर) अतुल शुक्ला की माता श्रीमती सावित्री शुक्ला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। श्री अतुल जी की पूजनीय माताजी का निधन देर रात्रि 2.00 बजे ही एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था। उनका अंतिम संस्कार राजधानी लखनऊ के भैंसाकुंड बैकुंठधाम में किया गया।
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्र भारत के प्रसार व्यवस्थापक अतुल शुक्ला की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया