लखनऊ/मेरठ। जिले की सरधना पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर दौराला पुल पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल से आ रहे दो बदमाशों को रोकने का प्रयास करने पर मोटर साइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी कार्यवाही में एक बदमाश घायल हो गया तथा एक बदमाश मौका का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। घायल बदमाश भूरा उर्फ शरीफ अहमद को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस, एक मोटर साइकिल बरामद हुई। भागे हुए बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना सरधना पर हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं जिसकी गिरफ्तार पर जनपद स्तर पर 25 हजार ₹ का पुरस्कार घोषित था।क्षइस संबंध में थाना सरधना पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।