- जनपद मथुरा में आवासीय परिसर श्रेणी-5 के 06 आवासों के निर्माण के लिए 176.74 लाख ₹ स्वीकृत
लखनऊ, 14 नवम्बर। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद न्यायालय मथुरा के आवासीय परिसर में श्रेणी-5 के 06 आवासों के निर्माण हेतु 176.74 लाख ₹ (एक करोड़ छिहत्तर लाख चौहत्तर हजार) की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस संबंध में न्याय विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासन देश में बताया गया है कि उक्त कार्य प्रत्येक दशा में 31 मार्च 2020 तक पूर्ण कराया जाये।