मार्शल आर्ट दुनिया को भारत की देन : महापौर
लखनऊ, 16नवम्बर। लखनऊ मिऊ थाई एसोसिएशन एवं क्लोज कॉम्बैट स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित प्रथम थाई चैंपियनशिप का शुभारंभ लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने रिंग में फीटा काट और पारंपरिक तरीके से खिलाड़ियों संग किया।


इस मौके पर महापौर ने मुकाबला प्रारंभ कराने का संकेत कर खिलाड़ियों में मुकाबला प्रारम्भ कराया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि मार्शलआर्ट का जन्म भारत की भूमि पर हुआ था और आज यह पद्यति पूरे विश्व मे अपनी पहचान बना चुकी है। यह दुनिया को भारत की देन है। महापौर ने आगे कहा कि इस कला का निखार अभ्यास और समर्पण पर निर्भर करता है। इसके लिए खिलाड़ी कड़ा अभ्यास करते है और दिनचर्या में अनुशासन का भी विशेष महत्व है।

इस मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया संग संस्था के अध्यक्ष सुजीत सिन्हा, उपाध्यक्ष रोहित राज पाउल, महासचिव धर्मेंद्र चौरासिया, कोषाध्यक्ष स्वीटी वर्मा, सुदीप शर्मा सहित यह जन उपस्थित रहे।