लखनऊ। बीजेपी सरकार ने गरीबों की थाली से प्याज गायब किया कालाबाजारी से प्याज के दाम आसमान में छाए। अपना दल ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों की थाली से प्याज गायब करने का काम कालाबाजारियों को मुनाफा कमवाने के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया।
दल के प्रवक्ता एडवोकेट आरबी सिंह पटेल ने एक बयान में कहा कि केन्द्र सरकार महंगाई की मार गरीबों किसानों पर कर रही है। गरीबों के खाने में प्याज नमक और रोटी ही आती थी उसको भी छीनने का काम सरकार ने किया। सरकार को चाहिए बड़े व्यापारी जो प्याज का काम करते हैं उनके गोदामों पर छापा मारकर प्याज की किल्लत को दूर करें और गरीबों के खाने में प्याज शरीक हो। जब किसानों के पास प्याज होती है तो उसकी कीमत कुछ भी नही, लेकिन वही प्याज जब बडे करोबारियों के पास पहुंचती है तो दाम दस गुना हो जाती है। यह किसानों को कमजोर करने का दुश्चक्र है जो गलत है। सरकार को किसानों के बारे में सोचना होगा। उक्त जानकारी प्रवक्ता आरबी सिंह पटेल ने दी।
केन्द्र सरकार महंगाई की मार गरीबों-किसानों पर कर रही है : अपना दल