कांग्रेस और रालोद ने फैसले का सम्मान किया

कांग्रेस और रालोद ने फैसले का सम्मान किया


लखनऊ, 9 नवम्बर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी उच्चतम न्यायालय के निर्णय का सम्मान करती है। यह निर्णय किसी भी पक्ष की जय और पराजय नहीं है। उम्मीद है कि यह फैसला फासलों को मिटायेगा।
पूरे प्रदेश की जनता से अपील है कि भारत के संविधान में स्थापित सर्व धर्म समभाव और भाईचारे के उच्च मूल्यों को निभाते हुए अमन चैन बनाए रखें।
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने अयोध्या मामले पर सर्वोच्च न्यायालय के आये फैसले का स्वागत व सम्मान करते हुये कहा है कि अब सभी का दायित्व है कि संवैधानिक मूल्यों की रक्षा में तत्पर रहते हुये धार्मिक सदभाव और सहिष्णुता के अपने राष्ट्रीय चरित्र को बरकरार रखें। उन्होंने सभी से आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील की है।