- झारखण्ड के गढ़वा क्षेत्र से सटे उप्र के जनपदों में शराब बिक्री व तस्करी पर रोक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संयुक्त सचिव आबकारी कृपा शंकर शुक्ल ने जिलाधिकारी सोनभद्र को निर्देश दिये हैं कि झारखण्ड राज्य के गढ़वा विधान सभा क्षेत्र में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्व मतदान कराये जाने के उद्देश्य से मतदान दिवस 30 नवम्बर को मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व तथा मतगणना दिवस 23 दिसम्बर को जनपद से उक्त राज्य की भौगोलिक सीमा से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में आबकारी दुकानों की बन्दी एवं मादक वस्तुओं के उपभोग को प्रतिबन्धित एवं लाइसेंस शर्तों के अधीन मद्य निषेध लागू करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये एवं अवैध मदिरा की तस्करी पर भी प्रभावी अंकुश लगाया जाये।