इलाहाबाद के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बसपा छोड़कर कांग्रेसी हुये

लखनऊ, 17 नवम्बर। कांग्रेस पार्टी की नीतियों में पूर्ण आस्था एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव व प्रभारी उप्र श्रीमती प्रियंका के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रभारी पीएल पुनिया सांसद के समक्ष जनपद इलाहाबाद के सैंकड़ों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बसपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि बसपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से जनपद इलाहाबाद के आरके गौतम पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व जिला प्रभारी दिवाकर भारतीय, पूर्व वि प्रभारी राम मनोरथ सरोज एवं बृजेश गौतम, रवीन्द्र श्रीवास्तव, शीश चन्द्र दुबे, श्रीमती अंजुम नाज, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, श्रीमेन्द्र पासी, महेन्द्र भारतीय, राम अचल विन्द, कामता प्रसाद, राम कुमार, बच्चा पासी, दारा चौधरी, अनिल कुमार, राजेश श्रीवास्तव, गोपालजी यादव, प्रवीण कुमार, श्यामजी श्रीवास्तव, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, मनीष कुमार, प्रीतम भारतीय, राजकुमार हेला, अमरनाथ गौतम, बन्टी भारतीय, श कृष्ण कुमार गौतम, बन्टू कनौजिया, श्रीमती कमला गौतम, श्रीमती गीता देवी, संजय, शनील कुमार, राकेश कुमार, विमलेश कुमार, ऋषभ कुमार, राजन सरोज, राजेश कुमार सरोज, अनुज पासी, अश्वनी पासी, सतीश कुमार, सनी कुमार, बृजेश कुमार, सुनील कुमार भारतीय, सूरज कुमार, रितेश कुमार एवं  नारायण लाल श्रीवास्तव  सहित सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग इतनी बड़ी संख्या में सत्य और अहिंसा में विश्वास करते हुए कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं। निश्चित रूप से कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस की विचारधाराओं में विश्वास व्यक्त करते हुए सत्य, अंहिसा के मार्ग पर चलते हुए कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का जो आप लोगों ने संकल्प लिया है कांग्रेस परिवार में आप सभी का स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप सभी आदरणीय प्रियंका जी के नेतृत्व में कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। 
सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रभारी एवं सांसद पीएल पुनिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मौजूदा भाजपा सरकार द्वारा जनता के मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की नीति के खिलाफ आम जनमानस में व्यापक रोष है और कांग्रेस पार्टी उप्र एवं देश में लगातार इन मुद्दों पर जनता की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ रही है जिसके चलते कांगे्रस के प्रति आम जनता में विश्वास बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, अनूप गुप्ता, मारूफ खान, डा. उमाशंकर पाण्डेय, डा. मंजू दीक्षित, बृजेन्द्र कुमार सिंह, छोटेलाल, वेद प्रकाश त्रिपाठी, अभिषेक राज, जीवनलाल श्रीवास्तव, आदि कांग्रेस नेताओं ने सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए बधाई दी है।