हरदोई नहर प्रणाली व लखनऊ शाखा नहर प्रणाली का कार्यक्रम जारी
लखनऊ, 15 नवम्बर। अधिशासी अभियन्ता हरदोई खण्ड शारदा नहर द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार रबी 1427 फसली 2019-20 द्वारा लखनऊ शाखा नहर प्रणाली 03 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह से 26 मार्च 2020 तक खण्ड की हरदोई शाखा प्रणाली एवं लखनऊ शाखा प्रणाली की अनुमानित उपलब्ध जलराशि के विभाजन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

अधिशासी अभियन्ता हरदोई, खण्ड शारदा नहर अखिलेश कुमार गौतम द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार यह रोस्टर ऋतु परिवर्तन, नदियों में वास्तविक जल उपलब्धता तथा सिंचाई की आवश्यकता की दशा में परिवर्तित किया जा सकता है। यह रोस्टर जिलाधिकारी एवं कृषि अधिकारी की सहमति से बनाया गया है।

नहर के ऊपरी हिस्से में किसानों द्वारा अवैध रूप से सिंचाई करने की स्थिति में नहरों के अन्तिम छोर पर पानी की कमी हो सकती है। पानी की उपलब्धता को देखते हुए किसानों को सलाह दी गयी है कि टेल पर पड़ने वाले भागों में अधिक पानी लेने वाली फसलों की बुआई न करें।