लखनऊ। प्रदेश सरकार ने जनपद वाराणसी में गंगा नदी से काशी विश्वनाथ मंदिर तक के मार्ग के विस्तारीकरण/सुन्दरीकरण के लिए रुपये एक अरब की धनराशि को अवमुक्त करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस संबंध में जारी शासनादेश में निर्देश दिया गया है कि निर्माण कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व नियमानुसार समस्त वैधानिक अनापत्तियां एवं पर्यावरणीय क्लियरेन्स सक्षम स्तर से प्राप्त कर मानचित्रों को आवश्यकता के अनुरूप स्थानीय विकास प्राधिकरण/सक्षम लोकल अथोरिटी से स्वीकृत करा लिया जाये। शासनादेश में निर्देशित किया गया है कि भवनों के अधिग्रहण के संबंध में समय-समय पर निर्गत नियमों/शासनादेशों का अनुपालन सुनिश्चित करें तथा प्रस्तावित भूमि/भवनों के अधिग्रहण की कार्यवाही अपर जिलाधिकारी (राजस्व एवं वित्त) वाराणसी, सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी एवं अधीक्षण अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग वाराणसी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से की जायेगी।