लखनऊ, 15 नवम्बर। उप्र आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने भारतीय जीवन बीमा निगम मुम्बई से आवासीय योजनाओं के अन्तर्गत वर्ष 1994-95 से वर्ष 1995-96 तक लिए गये विभिन्न ऋणों जिनके प्रतिदान की तिथि 15 नवम्बर है, पर देय ब्याज/मूलधन के प्रतिदान के मद में 23,46,780 ₹ की स्वीकृति प्रदान की है। इस धनराशि में मूलधन की वापसी की धनराशि 18,52,000 ₹ तथा ब्याज की धनराशि 4,94,780 ₹ है।
इस धनराशि को अनु सचिव/आहरण वितरण अधिकारी, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा आहरित कर ससमय भारतीय जीवन बीमा निगम, मुम्बई को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जायेगा। इस संबंध में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने आवश्यक आदेश जारी कर दिए हैं।