डेफ एक्सपो-20 के दौरान ‘बर्ड मीनैस’ को रोकने के लिए अभी से प्रभावी कदम उठाने का निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर आगामी 05-09 फरवरी 2020 तक राजधानी लखनऊ में आयोजित की जा रही डेफ एक्सपो-20 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने डेफ एक्सपो-20 के सफल आयोजन के लिए सभी सम्बन्धित विभागों के प्रमुख सचिवों/सचिवों को योजनाबद्ध तरीके से सभी तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए यह एक प्रमुख आयोजन है और इसके माध्यम से प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश सम्भावित है। अतः इसके सफल और भव्य आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जाएं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने डेफ एक्सपो-20 के आयोजन के लिए जिम्मेदार विभागों जिनमें ऊर्जा, लोक निर्माण, पुलिस, सूचना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवहन, माध्यमिक शिक्षा, पर्यटन, लखनऊ नगर निगम, आवास विकास परिषद, एलडीए, यूपीडा, अग्निशमन, यातायाता पुलिस, प्रोटोकाॅल, खाद्य एवं औषधि प्रशासन इत्यादि शामिल हैं, को अपने विभागों से सम्बन्धित दायित्वों के निर्वाह के लिए कार्ययोजना बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य सम्पन्न करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि डेफ एक्सपो-20 के दौरान यातायात की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए अभी से योजना बना ली जाए। उन्होंने वाराणसी में आयोजित 15वें पीबीडी तथा प्रयागराज कुम्भ-2019 जैसी सफाई व्यवस्था डेफ एक्सपो-20 के आयोजन क्षेत्र में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेफ एक्सपो-20 के लिए प्रस्तावित टेण्ट सिटी की स्थापना के लिए कार्ययोजना बना ली जाए और इसकी साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, विद्युत तथा जल आपूर्ति इत्यादि के साथ-साथ अग्निशमन की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने डेफ एक्सपो-20 के दौरान 'बर्ड मीनैस' को रोकने के लिए अभी से प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस आयोजन के पहले गोमती नदी तथा रिवर बैंक की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि गोमती नदी में गन्दे नालों का पानी न गिरे और नदी स्वच्छ रहे। उन्होंने इस एक्सपो में आने वाले अतिथियों के रुकने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग आएंगे। अतः यह सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें कोई दिक्कत न हो।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने डेफ एक्सपो-20 से सम्बन्धित तैयारियों पर केन्द्रित एक प्रस्तुतिकरण का अवलोकन भी किया। अपर मुख्य सचिव गृह, सूचना तथा यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा यह प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रस्तुतिकरण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को डेफ एक्सपो-20 के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

उल्लेखनीय है कि आगामी 05-09 फरवरी 2020 के बीच प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेफ एक्सपो-20 का आयोजन केन्द्रीय रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश इसमें पार्टनर स्टेट है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन महेश कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव सिंचाई टी. वेंकटेश, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।