डीजीपी ओपी सिंह ने एचसीएल फाउण्डेशन के स्पोर्टस फाॅर चेंज-2019 प्रतियोगिता समापन किया

लखनऊ। डीजीपी ओपी सिंह द्वारा आज 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ में एचसीएल फाउण्डेशन द्वारा दो दिवसीय स्पोर्टस फाॅर चेंज 2019 नेशनल फाइनल्स प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस अवसर पर बीके सिंह अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, श्रीमती निधि पुंधीर निदेशक एचसीएल फाउण्डेशन, सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी एवं एचसीएल फाउण्डेशन के अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।


पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि एचसीएल फाउण्डेशन ने जिस तरह इन बच्चों के विकास के लिये कार्य किया है, वह बधाई के पात्र हैं, प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करना या न करना मायने नहीं रखता, बल्कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना मायने रखता है।एचसीएल फाउण्डेशन ने दो दिवस लखनऊ में बच्चों को रखकर जिस प्रकार से कार्य किया है उसके लिये एचसीएल फाउण्डेशन को पुनः बधाई देता हॅू। जनपद हरदोई के बच्चों द्वारा जो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया उसके लिये बधाई के पात्र हैं। प्रतियोगिता में विजयी रहे बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

स्पोर्टस फाॅर चेंज 2019 नेशनल फाइनल्स प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन 29 नवम्बर से प्रारम्भ हुआ जिसमें 07 प्रदेशों उप्र, तमिलनाडु, कनार्टक, महाराष्ट्र, झारखण्ड, राजस्थान एवं जम्मू एण्ड कश्मीर से सरकारी/अर्धसरकारी स्कूलों के चयनित 400 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता में बैडमिण्टन, कबड्डी, बालीवाल, फुटवाल, एथलीट, सतरंज व कैरमबोर्ड को सम्मिलित किया गया था।