चंदौली, 17 नवम्बर। चन्दौली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर बरठी रेलवे क्रासिंग मोड़ हाइ-वे अण्डर पास पुल के पास से शराब तस्कर वाहीद खां को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 25 लाख ₹ कीमत की 280 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुयी।
प्रदेश पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बरामद अवैध अंग्रेजी शराब गैर राज्य सरकार से लाना स्वीकार किया। इस संबंध में स्थानीय थाना सैय्यदराजा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त वाहीद खाँ हरियाणा राज्य के जिला पलवल स्थित गुण्डवास थाना हसनपुर का निवासी है। उसके पास से 25 लाख ₹ कीमत की 280 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।
चंदौली पुलिस ने 280 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया