लखनऊ। राजधानी के मोहनलाल गंज क्षेत्र स्थित उद्वतखेड़ा गांव में शनिवार को घर के दरवाजे पर सरकारी रास्ता बनाने का विरोध कर रहे चाचा को समझाना भतीजे को भारी पड़ा। गुस्साये चाचा ने लाठी-डंडो से हमला कर भतीजे को बुरी तरह पिटाई कर लहूलूहान कर किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चाचा के विरूद्व मारपीट सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
खुजौली के उद्वतखेड़ा गांव निवासी पप्पू ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुते बताया ग्राम प्रधान द्वारा शनिवार को दरवाजे पर बनाये जा रहे सरकारी रास्ते का चाचा पंचम ने विरोध कर रहे थे जब उन्होने समझाने का प्रयास किया तो ये चाचा पंचम को नागवार गुजरा जिसके बाद चाचा ने लाठी डंडो से बुरी तरह पिटाई कर उसे लहूलूहान कर दिया।चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणो के दौडऩे पर चाचा मौके से भाग निकले। इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने बताया पीडि़त की तहरीर पर आरोपी चाचा के विरूद्व मारपीट सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
भतीजे की पिटाई कर लहूलूहान किया, कई धाराओं में मुकदमा दर्ज