बच्चों को स्वेटर मिलते ही चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी  

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के प्राथमिक विद्यालयों मे स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ शनिवार विकास खंड अधिकारी भोलानाथ कनौजिया ने किया। मोहनलालगंज खंड एक के प्राथमिक विद्यालय में चल रहे स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद विकास खंड अधिकारी भोलानाथ कनौजिया ने बताया मोहनलालगंज ब्लाक स्तरीय समस्त प्राथमिक विद्यालयों में 28000 स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण किया जायेगा।


उन्होंने यह भी कहा जल्द से जल्द स्वेटर वितरण का कार्य पूर्ण करने को कहा गया है, इस वर्ष स्वेटर वितरण का कार्य जेम पोर्टल के माध्यम से केंद्रीय कृत खरीद के जरिये किया गया है। विद्यालयों के बच्चों की संख्या के हिसाब से विद्यालय को स्वेटर दिए जाएंगे विकास खण्ड में लगभग नामांकित 28000 से ज्यादा बच्चों को स्वेटर दिया जाना है। खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेद्र प्रसाद ने शनिवार को कई प्राथमिक विद्यालयो के प्रधाना अध्यापकों को स्वेटर वितरण करने के लिए स्वेटर प्रदान किया एवम समस्त विद्यालयो को दो दिन के अंदर स्वेटर प्राप्त कर बच्चों को वितरित करने के निर्देश दिए सर्दी के प्रारम्भ होने से बच्चे स्वेटर की राह देख रहे थे।


स्कूल मे स्वेटर पाते ही बच्चे खुशी से फूले नही समा रहे थे। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह  प्रधाना अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय मस्तीपुर संजीव कुमार दिक्षित, मधुसूदन त्रिवेदी सहित दर्जनो अध्यापक उपस्थित रहे।