लखनऊ, 16 नवम्बर। अजंता हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर द्वारा आलमबाग स्थित अस्पताल परिसर में बाल दिवस समारोह मनाया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने बच्चों संग केक काटा। संस्थान की निदेशक डॉ. गीता खन्ना ने महापौर का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर किया।
इस मौके पर महापौर ने कहा कि आईवीएफ तकनीक से हज़ारों सुनी माओं की गोद भरने का कार्य डॉ. गीता खन्ना जी विगत 20 वर्षों से कर रही है। डॉ. गीता खन्ना जी ने कई परिवारों को जीवन अमूल्य ख़ुशी प्रदान किया जिसके लिए वह बधाई की पात्र है। वास्तव में आईवीएफ तकनीक सुनी गोदो को भरने के लिए ईश्वर का वरदान है।
महापौर ने इस अस्पताल में जन्मे सभी आई.वी.एफ. बच्चों संग केक काटकर उनका जन्मदिन बनाया। महापौर ने अजंता अस्पताल की नई ओपीडी का भी शुभारम्भ किया। इस मौके पर महापौर संग सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी, निदेशिका डॉ. गीता खन्ना, प्रबंध निदेशक डॉ. अनिल खन्ना सहित अन्य जन उपस्थित रहे।