बाबा साहब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस ‘समरसता दिवस’ पर कई कार्ययोजनाएंं लागू होंगी : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संविधान दिवस (26 नवम्बर) से लेकर बाबा साहब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस 'समरसता दिवस' (14 अप्रैल, 2020) तक अलग-अलग कार्ययोजनाएं अलग-अलग स्तर पर तैयार होनी हैं, जो इस अवधि में पड़ने वाले प्रमुख अवसरों पर लागू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि आज सदन में लिए गए संकल्प से हम सभी बंधे हैं। सभी को संविधान के कर्तव्यों का पालन करना होगा। यह संकल्प प्रदेश की सभी संस्थाओं जैसे स्कलों, काॅलेजों, सरकारी कार्यालयों, निगमों इत्यादि में लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संविधान दिवस के अवसर पर बुलाये गये विशेष सत्र में विधानसभा में बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 12 से 16 जनवरी 2020 के बीच उत्तर प्रदेश में आयोजित किए जा रहे युवा महोत्सव, 16 से 17 जनवरी 2020 को सदन में होने वाले सभी पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन, 04 से 09 फरवरी 2020 के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी में डिफेंस एक्सपो इत्यादि को भी इसमें शामिल किया जाए।