70वें भारतीय संविधान दिवस पर मरते दम तक संविधान की रक्षा की ली शपथ

लखनऊ। आरक्षण बचाओ संघर्श समिति उप्र के तत्वाधान में आज पूरे प्रदेष में सभी जनपदों में आरक्षण समर्थकों ने 70वें भारतीय संविधान दिवस पर मरते दम तक संविधान की रक्षा की शपथ ली, उसी क्रम में प्रान्तीय संयोजक मण्डल को संघर्श समिति के संयोजक अवधेष कुमार वर्मा ने संविधान की रक्षा करने व बाबा साहब द्वारा बनायी गयी संवैधानिक व्यवस्था के तहत षोशित वंचित समाज के लिये प्रदत्त आरक्षण को बचाने की षपथ दिलायी। संघर्श समिति के नेताओं ने सर्वसम्मति से यह भी ऐलान किया है कि आगामी दिसम्बर महीने में पदोन्नति में आरक्षण बिल पास कराने को लेकर किया जायेगा विषाल पैदल मार्च।
इस अवसर पर आरक्षण बचाओं संघर्श समिति उप्र के संयोजको अवधेष कुमार वर्मा, केबी राम, डा. रामषब्द जैसवारा, आरपी केन, अनिल कुमार, ष्याम लाल, अजय कुमार, प्रेम चन्द्र, राकेष पुश्कर, महेन्द्र सिंह, दिनेष कुमार, अजय चैधरी, अषोक सोनकर, राम नरायन, षिवराम, घनष्याम सोनकर ने कहा कि बाबा साहब द्वारा बनाया गया संविधान पूरे विष्व के लिये एक मिषाल है। भारत के संविधान में हर वह व्यवस्था प्राविधानित है, जिस पर चलकर देष को बहुत आगे बढ़ाया जा सकता है।
संघर्श समिति के संयोजको ने केन्द्र की मोदी सरकार व उत्तर प्रदेष की योगी सरकार से इस अवसर पर पुरजोर माॅग उठायी कि प्रदेष के 8 लाख आरक्षण समर्थकों के हित में अविलम्ब पदोन्नति में आरक्षण रूपी लम्बित संवैधानिक बिल अविलम्ब लोक सभा से पारित कराकर दलित कार्मिकों को उनका अधिकार दिलाया जाय और साथ ही पिछड़े वर्गो के लिये भी पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था बहाल की जाय।