66वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का आयोजन किया गया
लखनऊ, 18 नवम्बर। 66वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का आयोजन आज उप्र कोआपरेटिव फेडरेशन लि. (पीसीएफ) 32 स्टेशन रोड लखनऊ के सभा कक्ष में किया गया जिसमें एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर गोष्ठी के मुख्य अतिथि एसवीएस रंगाराव, आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता द्वारा वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही नवीन योजनाओं को सहकारिता के माध्यम से क्रियान्वयन करते हुए उनका लाभ प्रदेश के किसानों एवं सामान्य जनों को लाभ पहुॅचाने के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई। आयुक्त एवं निबन्धक द्वारा वर्तमान में सहकारिता के माध्यम से किये जा रहे कार्यों को अवगत कराया गया।शिवाकान्त द्विवेदी प्रबन्ध निदेशक पीसीएफ ने संघ के माध्यम से किये जा रहे कार्यों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी का संचालन एके सिंह कार्यकारी निदेषक पीसीएफ द्वारा किया गया।पीसीएफ के महाप्रबन्धक राजेश कुमार गुप्ता द्वारा शासन की सहकारिता के माध्यम से संचालित की जाने वाली नवीन योजनाओं के सम्बन्ध में एक प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विचार रखे गये। इसके अतिरिक्त हीरालाल यादव, अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक राम प्रकाश, अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक, श्रीकान्त गोस्वामी, प्रबन्ध निदेशक, एसडब्लूसी तथा अन्य उपस्थित अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक गणों तथा इफको के प्रतिनिधियों द्वारा भी अपने विचार प्रस्तुत किये गये।