- क्लबों को सड़क सुरक्षा जनजगरूकता हेतु कार्य करने के लिए किया जाएगा प्रेरित
लखनऊ, 5 नवम्बर। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा राज्य के लगभग 15 से 20 मुख्य जिलों में चिन्ह्ति किये गये 200 स्कूल एवं काॅलेज में सड़क सुरक्षा क्लब का गठन किया जायेगा। प्रत्येक क्लब में स्कूल की फैकल्टी का एक सदस्य समन्वयक के रूप में कार्य करेगा। इन क्लबों को सड़क सुरक्षा की तकनीकी, विधिक, चिकित्सीय, जनसंचार तथा जनजगरूकता के पहलुओं पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
यह जानकारी परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने आज यहां दी है। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कोष प्रबंधन समिति की बैठक में शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा क्लब की स्थापना एवं संचालन का निर्णय लिया गया था। इसी क्रम में प्रदेश के 200 स्कूलों मेंं सड़क सुरक्षा क्लब का गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्लबों में नाट्य प्रतियोगिता, क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता, यूथ पार्लियामेंट, रोड सेफ्टी माॅडल यूनाइटेड नेशन जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसके अलावा प्रत्येक शिक्षण संस्था द्वारा उसके समीपवर्ती लगभग एक वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में ट्रैफिक संकेतकों की स्टडी, मार्गो पर गढ्ढों की रिपोर्टिंग, रोड मार्किंग, गति अवरोधक आदि पर सर्वे किया जाएगा। इस संबंध में विभाग द्वारा क्लब सेफ्टी आडिट मैनुअल भी उपलब्ध कराया जाएगा।
आयुक्त ने बताया कि सड़क सुरक्षा क्लब के शुभारम्भ हेतु राज्य स्तरीय कार्यक्रम इसी माह आयोजित किया जायेगा। साल भर की प्रतियोगिताओं के आधार पर क्लबों की रैकिंग की जायेगी तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले क्लब को पुरस्कार व ट्राफी भी प्रदान की जायेगी।