लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एस.एस.पी. के निर्देश पर चलाये जा अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत मोहनलालगंज पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले युवक को पुलिस के मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला के मुताबिक मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव के मजरा बेलहनी गांव के मोड़ पर रात्रि गश्त के दौरान पुलिस मुखबिर की सूचना पर सुन्दर पुत्र दस्सु निवासी ग्राम वेलहनी मजरा गौरा थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ को एक बोरी मे रखकर प्लास्टिक पिपिया मे 20 लीटर अवैध कच्ची शराब लेकर कही बेचने जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम हल्का प्रभारी मुन्ना लाल पुलिस कर्मी जय पाल यादव, मोहम्मद रहीस, सहित पुलिस टीम ने हिरासत मे लेकर जामा तलाशी के दौरान अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। पकडे गये युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज आरोपी युवक को शनिवार जेल भेज दिया गया।