- परदेशी राम अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग में सदस्य नामित
लखनऊ, 30 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग में परदेशी राम पुत्र स्व. मुखलाल, ग्राम पिपरा खेमकरन, पोस्ट मरहवां (भलुअनी), थाना-खुखुन्दू, तहसील, बरहज, जनपद-देवरिया को सदस्य के रूप में नामित किया है। श्री परदेशी इस पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 01 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो इस पद पर बने रहेंगे। यह जानकारी प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह ने दी है।