-मानसिक मंदित व रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन प्रशिक्षण संचालन को 12.87 लाख रूपये मंजूर
लखनऊ, 16 अक्टूबर। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में मानसिक मंदित तथा मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित विकलांगजनों के लिए आश्रय गृज सह प्रशिक्षण केंद्रों के संचालन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वैच्छिक संस्थाओं को सहायता योजना के अंतर्गत 12,86,950 रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस सम्बन्ध में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी ओदश के अनुसार यह धनराशि 02 स्वैच्छिक संस्थाओं के द्वारा प्रथम किश्त के उपयोगिता प्रमाण पत्र देने पर अवशेष धनराशि मंजूर की गयी है।
दिव्यांगजनों के प्रशिक्षण संचालन को 12.87 लाख रूपये मंजूर