- अग्निशमन विभाग को और अधिक चुस्त दुरूस्त बनाये जाने के लिए जरूरी उपकरणों की व्यवस्था समयबद्व रूप से सुनिष्चित किये जाने के निर्देश
लखनऊ, 31 अक्टूबर। शासन द्वारा अग्निशमन विभाग को और अधिक चुस्त दुरूस्त बनाये जाने के लिए जरूरी उपकरणों की व्यवस्था समयबद्व रूप से सुनिष्चित किये जाने के निर्देश दिये गये है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने अग्निषमन सेवा के उपकरणों के क्रय हेतु तत्काल कार्यवाही शुरू कर उसे तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि विभाग में उपकरणों की और आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए यथाआवष्यक प्रस्ताव शासन के समक्ष समय से प्रस्तुत किया जाय। उन्होंने कहा कि उपकरणों की उपलब्धता से आपातकालीन स्थिति में अग्निशमन की सेवायेें और बेहतर ढंग से प्रदेश की जनता को मिल सकेगी।
श्री अवस्थी ने फायर सर्विस के लिए मशीन एवं सज्जा व उपकरणों एवं संयंत्र मद में निर्गत स्वीकृति के सापेक्ष फायर टेण्डर फैब्रीकेन के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न फर्मों क्रमश: मैसर्स बृजबासी हाई-टेक उद्योग लि., खालसा मोटर फैब, श्री गणेश फायर एक्यूपमेंट प्रा.लि., अशोका हाईटेक प्रा.लि., स्टेण्डर्ड कास्टिंग प्रा.लि., विजय फायर व्हीकल्स एण्ड पम्पस लि., श्रीटेक टीकाॅन, हिन्दुस्तान टेक्नोलाॅजीस प्रा.लि., पीओके, आरईएसक्यू टेक्नोलाॅजीस, एलाईड इंजीनियरिंग कम्पनी, सोलाराॅय इंजीनियर्स प्रा.लि., आईडेक्स इण्डिय प्रा.लि., फायरस्केप इंजीनियरिंग कम्पनी व फायरफ्लाई फायर पम्प प्रा.लि. केे प्रतिनिधियों से वार्ता की।
बैठक में पुलिस महानिदेशक, फायर विष्वजीत पात्रा, सचिव गृह भगवान स्वरूप, पुलिस महानिरीक्षक, फायर सर्विस एन. रविन्दर, विशेष सचिव, गृह वीके सिंह व अविनाश सिंह, संयुक्त निदेशक, फायर जेके सिंह व अरविन्द कुमार सहित मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेश सिंह मौजूद रहे।
अग्निशमन विभाग को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाएगी योगी सरकार