-ऊपरी गंगा नहर मरम्मत के लिए 27/28 अक्टूबर तक बंद रहेगी
लखनऊ, 16 अक्टूबर। प्रदेश की योगी सरकार ने ऊपरी गंगा नहर की मरम्मत, पुर्नस्थापना एवं सुदृड़ीकरण के कार्य कराये जाने के लिए 27/28 अक्टूबर की मध्य रात्रि तक बंद रखने की अनुमति प्रदान की है। ज्ञात हो कि इस नहर को 09/10 अक्टूबर की मध्य रात्रि से बंद किये जाने के निर्देश दिये गये थे।
इस सम्बंध में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि नहर की बंदी की अवधि के दौरान सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक व समय सीमा में कराये जाने का प्रमाण तथा गंगा संगठन के अन्तर्गत नहरों, माइनरों तथा रजबहों की सिल्ट सफाई का विवरण, निकाली गयी सिल्ट की मात्रा, इसकी नीलामी के फलस्वरूप प्राप्त धनराशि तथा राजकोष में जमा की गयी धनराशि का विवरण मुख्य अभियंता (गंगा) मेरठ द्वारा नहर बंदी समाप्ति के एक पक्ष के उपरान्त शासन को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा।
नहर बंदी की अवधि में कराये गये कार्यों एवं सिल्ट सफाई की पहले एवं बाद की ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी कराते हुए मुख्य अभियंता (गंगा) मेरठ द्वारा सत्यापित कराये जाने के उपरान्त भुगतान की कार्रवाई किये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही नहर की बंदी के सम्बंध में संचार एवं समाचार माध्यमों से स्थानीय किसानों को जानकारी देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने को भी कहा गया है। इसके अलावा क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक एवं अन्य जन प्रतिनिधियों को भी अवगत कराने के निर्देश दिये गये हैं।
27/28 अक्टूबर की मध्य रात्रि तक नहर बंद रहेगी