वेंचर कैपिटल (वीसी) फंड के सृजन को सिडबी के साथ होगा एमओयू : डा. नवनीत सहगल
- वेंचर कैपिटल (वीसी) फंड के सृजन हेतु सिडबी के साथ होगा एमओयू, फंड का प्रारंभिक आकार होगा 200 करोड़ ₹ : डा. नवनीत सहगल

 

लखनऊ, 5 सितम्बर। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव एमएसएमई और निर्यात प्रोत्साहन, डा. नवनीत सहगल की अध्यक्षता मेंं यहां निर्यात प्रोत्साहन भवन में एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

     बैठक में सिडबी के साथ एक एमओयू करने का निर्णय लिया गया। एमओयू करने का प्राथमिक उद्देश्य सिडबी के साथ एक वेंचर कैपिटल (वीसी) फंड का सृजन करना है, जो कि सामान्यतः एमएसएमई इकाइयों और मुख्यतः ओडीओपी इकाइयों को फण्ड कर सके। फंड का प्रारंभिक आकार 200 करोड़ ₹ होगा, जिसमें 50 करोड़ ₹ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे और शेष 150 करोड़ ₹ विभिन्न संस्थानों से सिडबी की सहायता से जुटाए जाएंगे। सिडबी वीसी के लिए एक फंड मैनेजर के रूप में भी कार्य करेगा।

     वीसी फंड बनाने के साथ-साथ, सिडबी माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस, एनबीएफसी आदि जैसे एग्रीगेटर्स के साथ सहयोग करके ओडीओपी कारीगरों और इकाइयों के बीच क्रेडिट प्रवाह में सुधार करने की कोशिश करेगा। इसके अलावा, सिडबी ओडीओपी कारीगरों और इकाइयों से संबंधित डेटा (जो सिडबी के द्वारा या उसके एग्रीगेटर्स के माध्यम से लाभान्वित होगा) कोओडीओपी सेल के साथ साझा करेगा।

     ओडीओपी सेल सिडबी के साथ ओडीओपी कारीगरों और इकाइयों के डेटाबेस को साझा करके एमओयूके उद्देश्यों को प्राप्त करने में सिडबी की सहायता करेगा और सिडबी तथा उसके एग्रीगेटरों को जागरूकता कार्यशालाओं/बैठकों को आयोजित करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करेगा।