मंत्री ने औचक निरीक्षण कर भोजन थाल के लिए भी कहा
- खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री द्वारा बापू भवन स्थित कैण्टीन का औचक निरीक्षण

 

लखनऊ, 3 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने आज बापू भवन स्थित प्रथम तल पर कर्मचारी कल्याण निगम की कैण्टीन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कैण्टीन की रसोई में खान-पान व्यवस्था को यद्यपि ठीक पाया लेकिन उसमें और सुधार की आवश्यकता पाई।

राज्यमंत्री ने साफ-सफाई पर और ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि कर्मी जूते-चप्पल निकाल कर कैण्टीन की रसोई में जायें। उन्होंने कैण्टीन में आरओ लगाये जाने तथा मानक के अनुरूप प्लास्टिक की बोतलों में पानी की व्यवस्था के निर्देश दिये। उन्होंने बिक्री हेतु कैण्टीन में दूध, दही, लस्सी तथा मट्ठा की व्यवस्था किये जाने के भी निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कैण्टीन में लंच के समय भोजन थाल अथवा दाल-चावल एवं रोटी की व्यवस्था भी करने को कहा।