एससीएसटी आयोग में कार्यभार बढ़ा
- उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग में तैनात 2 उपाध्यक्ष एवं 14 सदस्यगण के कार्यभार बढ़ाये जाने की स्वीकृति

 

लखनऊ, 18 सितम्बर। उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग में तैनात उपाध्यक्ष एवं सदस्य के कार्यभार समाप्त होने की तिथि से 1 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, तक के लिए कार्यभार बढ़ाये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इनमें 2 उपाध्यक्ष तथा 14 सदस्य शामिल हैं।

समाज कल्याण विभाग द्वारा इस सम्बंध में अधिसूचना/कार्यालय ज्ञाप जारी कर दिया गया है। इनमें मणिराम कौल, मिर्जापुर एवं श्रीमती पूर्णिमा वर्मा लखनऊ 2 उपाध्यक्ष तथा राज किशोर वर्मा लखनऊ, राजकुमार आनन्द गाजियाबाद, ओम प्रकाश नायक अलीगढ़, राम सेवक खरवार सोनभद्र, छविलाल सुदर्शन कानपुर नगर, राकेश रावत लखनऊ, श्रीमती पुष्पा अनुरागी महोबा, साध्वी गीता प्रधान मुरादाबाद, हरिनाथ भाई सोनकर कुशीनगर, तीजा राम आजमगढ़, विश्वनाथ पासवान गोरखपुर, राजेन्द्र गौण्ड बस्ती, सुभाष चन्द्र सुल्तानपुर व श्रीमती अनिता सिद्धार्थ जौनपुर सदस्य के रूप में शामिल हैं।