-प्रयागराज के नवसृजित विकासखण्ड सहसों
हेतु बीडीओ समेत 9 पद सृजित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद प्रयागराज के नवसृजित विकासखण्ड सहसों हेतु विभिन्न श्रेणी के 09 पदों का सृजन किया है। सृजित पद उपयोग में लाये जाने की तिथि से अथवा आदेश के जारी होने की तिथि जो भी बाद में हो से 29 फरवरी, 2020 तक के लिए इस शर्त के साथ सृजित किये गये हैं कि यह पद निर्धारित तिथि के पूर्व भी बिना किसी सूचना के समाप्त किये जा सकते हैं। सृजित पदों पर भर्ती/ पदोन्नति सम्बन्धित नियमावली, जो तत्समय लागू होगी, के अधीन की जायेगी।
यह जानकारी प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास अनुराग श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि नवसृजित विकास खण्ड सहसां जनपद प्रयागराज के लिए जिन पदों का सृजन किया गया है उनमें बी0डी0ओ0, ए0डी0ओ0 (आईएसबी), ए0डी0ओ0 (सांख्यिकी), ए0डी0ओ0 (सहकारिता), जेई (लघु सिंचाई), कनिष्ठ सहायक, सहायक लेखाकार, जीप चालक तथा स्वीपर कम चपरासी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वाहन चालक एवं स्वीपर कम-चपरासी के पद को सेवाप्रदाता के माध्यम से आउटसोर्सिंग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार भरा जायेगा।