- लम्बित सन्दर्भों का त्वरित गति से निस्तारण किया जाय, आईजीआरएस के प्रकरणों की, की जाय नियमित समीक्षा : मनीष चैहान
लखनऊ, 28 अगस्त। आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, उप्र मनीष चौहान की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ आज गहन समीक्षा बैठक स्कालर हास्टल के सभाकक्ष मे सम्पन्न हुई। बैठक में विभाग में कार्यरत समस्त अधिकारियों/कार्मिको को समय से कार्यालय में उपस्थित होने और समय से कार्यालय छोड़ने, आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने तथा न्यायालयों में लम्बित वादों की प्रभावी पैरवी करते हुए ससमय प्रतिशपथ-पत्र दाखिल करने सम्बन्धी बिन्दुओं पर कड़े निर्देश दिये गये।
गन्ना आयुक्त, ने समीक्षा के दौरान शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के आलोक में समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से सुचितापूर्ण तरीके से कार्य करने की अपेक्षा और अपने दायित्वों का निर्वहन सुचारू रूप से किये जाने तथा समय से कार्यालय में उपस्थित होने और समय से कार्यालय छोड़ने तथा सभी कार्मिकों के पटल पर विभिन्न न्यायालयों/आयोगों/शासन द्वारा प्रेशित सन्दर्भों आदि का विवरण पृथक पंजिका में दर्ज कर समय से निस्तारित करने के निर्देश दिये गये, साथ ही आईजीआरएस के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों पर कड़ा रूख अपनाते हुये सभी अधिकारिया इन शिकायतों का समयान्तर्गत निस्तारण करने तथा कागजी खाना-पूर्ति से बचने की सलाह दी है एवं आईजीआरएस पोर्टल पर गुणवत्तापूर्ण आख्या भेजने तथा मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा आईजीआरएस प्रकरणों की सत्त समीक्षा किये जाने का निर्देश भी दिया है।
विभिन्न न्यायालयों/राज्य लोक सेवा अधिकरणों में लम्बित वादों की समीक्षा करते हुए गन्ना आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि न्यायालयों में चल रहे वादों की प्रभावी पैरवी की जाए, साथ ही वादों में समय पर प्रतिशपथ-पत्र दाखिल किया जाए।
सभी अधिकारी/कर्मचारी समय से कार्यालय आयें और छोड़ें : मनीष चौहान