- उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (वामा सारथी) ने रिजर्व पुलिस लाइन्स लखनऊ से हरी झण्ड़ी दिखाकर (04 ट्रकों में) बाढ़ राहत सामग्री को किया रवाना
लखनऊ, 14 अगस्त। प्रदेश के पुलिस मुखिया डीजीपी ओपी सिंह की धर्मपत्नी एवं उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (वामा सारथी) रा अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह रिजर्व पुलिस लाइन्स लखनऊ से हरी झण्ड़ी दिखाकर (04 ट्रकों में) बाढ़ राहत सामग्री को रवाना किया गया।
अध्यक्षा वामा सारथी श्रीमती नीलम सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने हेतु एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा पुलिस शाखाओं से राहत सामग्री एकत्र कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है।
इस अवसर पर सुजीत कुमार पाण्डेय अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक के जी0एस0ओ0 नवनीत सिकेरा, पुलिस महानिरीक्षक उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय, श्रीमती मीनाक्षी सिंह, वामा सारथी लखनऊ जोन श्रीमती शैफाली भगत, सदस्य वामा सारथी व एसोसिएशन की अन्य सदस्या सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।