मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने व्यक्त किया मुख्यमंत्री का आभार
लखनऊ, 19 अगस्त। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विभिन्न रोगों से ग्रसित 36 रोगियों के उपचार हेतु आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि पिछले 01 वर्ष में उनके द्वारा प्रेषित अनुरोध पत्रों के आधार पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से विभिन्न रोगों से ग्रसित 36 रोगियों के उपचार हेतु कुल 68,38,000 ₹ की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान की गई।

ज्ञात हो कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर नियमानुसार एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के विवेकानुसार लिए गए निर्णय के अनुक्रम में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से गंभीर एवं असाध्य किस्म के रोगों के उपचार हेतु सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की जाती है। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा पिछले 1 वर्ष में अग्रेषित अनुरोध पत्रों के आधार पर जिन बीमारियों में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से उपचार हेतु सहायता राशि स्वीकृत की गई है, उनमें से सर्वाधिक प्रकरण कैंसर से ग्रसित रोगियों के हैं। कैंसर के अलावा हृदय रोगियों, किडनी एवं लीवर की बीमारी से ग्रसित रोगियों तथा कुछ अन्य गंभीर किस्म की बीमारियों के लिए भी सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Popular posts
कोरोना : "विनय न मानत जलधि जड़ गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होइ न प्रीति॥"
Image
डाबर का शुद्ध गाय घी के साथ घी श्रेणी में प्रवेश
इण्डो-नेपाल बार्डर मार्ग निर्माण परियोजना के अंतर्गत भूमि अध्याप्ती को 15 करोड़ रू. आवंटित
राष्ट्रीय स्वाभिमान, शक्ति, स्वाधीनता और संपन्नता के प्रतीक थे महाराणा प्रताप और राजा छत्रसाल : स्वामी मुरारीदास
Image
पत्रकारों की हत्या और उत्पीड़न के खिलाफ एनयूजे का प्रधानमंत्री कार्यालय तक विरोध मार्च
Image