लखनऊ, 19 अगस्त। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विभिन्न रोगों से ग्रसित 36 रोगियों के उपचार हेतु आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि पिछले 01 वर्ष में उनके द्वारा प्रेषित अनुरोध पत्रों के आधार पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से विभिन्न रोगों से ग्रसित 36 रोगियों के उपचार हेतु कुल 68,38,000 ₹ की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान की गई।
ज्ञात हो कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर नियमानुसार एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के विवेकानुसार लिए गए निर्णय के अनुक्रम में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से गंभीर एवं असाध्य किस्म के रोगों के उपचार हेतु सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की जाती है। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा पिछले 1 वर्ष में अग्रेषित अनुरोध पत्रों के आधार पर जिन बीमारियों में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से उपचार हेतु सहायता राशि स्वीकृत की गई है, उनमें से सर्वाधिक प्रकरण कैंसर से ग्रसित रोगियों के हैं। कैंसर के अलावा हृदय रोगियों, किडनी एवं लीवर की बीमारी से ग्रसित रोगियों तथा कुछ अन्य गंभीर किस्म की बीमारियों के लिए भी सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।