मथुरा में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
- विभिन्न स्थलों के 10 मंचों पर स्थानीय दलों द्वारा प्रस्तुति
लखनऊ, 20 अगस्त। संस्कृति विभाग द्वारा मथुरा में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में आगामी 23 अगस्त से 25 अगस्त तक मथुरा में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न स्थलों पर किया जा रहा है। जिसके लिए मथुरा जनपद के विभिन्न स्थलों पर 10 मंच बनाये जा रहे हैं। इन मंचों पर प्रस्तुतियों हेतु स्थानीय दलों को वरीयता दी गयी है। इन लधु मंचों पर प्रत्येक दिन चार-चार प्रस्तुतियां कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इस प्रकार से प्रत्येक दिन 10 मंचों पर 40 दलों द्वारा प्रस्तुतियांं होंगी, जिसके अन्तर्गत मथुरा का चरकुला, रसिया गायन, रासलीला, ब्रज की नौटंकी तथा ब्रज मण्डल का स्वांग नृत्य नाटिका की प्रस्तुतियां करायी जायेंगी।
संस्कृति विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मथुरा के रामलीला मैदान में एक मुख्य मंच बनाया गया है जिस पर कई प्रदेशों के कलाकारों द्वारा कृष्ण से सम्बन्धित कई विधाओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी, जिसमें राजस्थान के मंगलामुखी ग्रुप द्वारा माड़ गायकी एवं कथक नृत्य, श्याम सिंह, इम्फाल के ग्रुप द्वारा मणिपुर रास, मथुरा की सुश्री गीतांजली शर्मा द्वारा कृष्ण पर आधारित नृत्य नाटिका तथा अहमदाबाद, गुजरात के ग्रुप द्वारा मेर रास कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगें।
इन कार्यक्रमों के अतिरिक्त 23 अगस्त से 25 अगस्त की अवधि में मथुरा में संस्कृति विभाग द्वारा शोभायात्रा का आयोजन भी किया जा रहा है। शोभायात्रा के लिये उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, हरियाणा, मणिपुर, राजस्थान आदि प्रदेशों के दलों का चयन किया गया है। प्रत्येक दल में 15-15 कलाकार होंगे, समस्त कलाकार उपरोक्त तीनों दिन मथुरा में अपनी-अपनी विधा की प्रस्तुति करते हुये शोभा यात्रा निकालेगें।