- ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय, लखनऊ के भवन निर्माण कार्य हेतु 10 करोड़ ₹ स्वीकृत
लखनऊ, 22 अगस्त। उत्तर प्रदेश सरकार ने ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय, लखनऊ के द्वितीय चरण के भवन निर्माण कार्य हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में 10 करोड़ ₹ की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस सम्बन्ध में विशेष सचिव उच्च शिक्षा मनोज कुमार द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। जारी शासनादेश में कहा गया है कि निर्माणाधीन भवन में निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा परियोजना का निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में अवश्य पूर्ण कर लिया जाये। भवन निर्माण पारदर्शिता, गुणवत्ता युक्त कार्य नियमों के आलोक में सम्पादित किया जाय तथा सम्यक परीक्षण भी कराए जाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय।
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विवि को 10 करोड़ ₹ स्वीकृत