जरदोजी-जरी व चिकन कारीगर टूलकिट के लिए आवेदन करें
- चिकन/जरी-जरदोजी कारीगरों को प्रशिक्षण व टूलकिट प्रदान करने तथा प्रमाणीकरण हेतु 19 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

 

लखनऊ, 15 अगस्त। एक जनपद-एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के तहत लखनऊ जनपद के चिकन/जरी-जरदोजी हस्तशिल्पियों तथा कारीगरों को प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्रदान किये जाने एवं प्रमाणीकरण हेतु आगामी 15 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे, लेकिन लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन प्राप्त न होने की कारण इसकी अवधि आगामी 19 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।  

उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, लखनऊ पवन अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक हस्तशिल्पी तथा कारीगर 19 अगस्त 2019 तक सायं 05ः00 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में कैसरबाग स्थित जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र से आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।