हेलीकॉप्टर पार्किंग को रूपये जमा होंगे
- प्रत्याभूति के रूप में 3.37 लाख रूपये स्वीकृत

 

लखनऊ, 7 अगस्त। उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में नागरिक उड्डयन निदेशालय के वायुयानों एवं हेलीकाप्टरों के लिए लैंडिंग एवं पार्किंग हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को प्रत्याभूति के रूप में 3. 37 लाख रूपये जमा करने की स्वीकृति दी है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार के विमानों के लिए लैंडिंग एवं पार्किंग हेतु क्रेडिट फैसिलिटी प्राप्त किये जाने के लिए विमानपत्तन प्राधिकरण के लिए प्रत्याभूति स्वीकृत की जाती है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।