- उद्यान विभाग द्वारा किया जायेगा 01 करोड़ पौधों का रोपण
लखनऊ, 8 अगस्त। निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 एस0वी0 शर्मा ने बताया कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में वृक्षारोपण महाकुम्भ के अन्तर्गत वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम अभियान के रूप में कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार वृक्षारोपण कार्यक्रम 09 अगस्त को उद्यान विभाग द्वारा 01 करोड़ पौधों को विभागीय 142 पौधशालाओं पर उत्पादित पौधे जिसमें फलदार पौधे व शोभाकार एवं वनीय पौधों को विभाग की रिक्त भूमि पर व किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत पंजीकृत किसानों द्वारा उनकी भूमि पर, ग्राम समाज की भूमि, गौशालाओं आदि की भूमि पर वृक्षारोपण कराया जा रहा है।
एक करोड़ पौधे लगायेगा उद्यान विभाग