लखनऊ 19 अगस्त। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि प्रदेष में अपराध और अपराधियों पर किसी प्रकार का नियंत्रण योगी सरकार नहीं कर पा रही है। प्रतिदिन सभी समाचार पत्रो्रं और इलेक्ट्रिानिक मीडिया में लूट, बलात्कार और हत्या जैसे संगीन जुर्मो की बाढ पढने और देखने को मिलती है जबकि वर्तमान सरकार के मुखिया ढाई वर्ष से चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हैं कि प्रदेष में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है या तो ठोक दो या जेल में डाल दो।
श्री त्रिवेदी ने कहा कि प्रदेष की पुलिस ने निष्चित रूप से सैकडों लोगों को ठोकने का काम किया है और हजारों लोगों को जेलों में भी ठूंस दिया है परन्तु हैरत की बात यह है कि अपराधों का ग्राफ निरंतर बढता चला जा रहा है जिससे स्पष्ट होता है कि अपराधी पैदा करने की फैक्ट्रियां कहीं न कहीं सत्ता के संरक्षण में चल रही हैं। यही कारण है कि ऐसी फैक्ट्रियों के प्रति पुलिस विभाग भी आंख कान बंद किये हुये हैं। लोकतंत्र का चैथा खम्भा पत्रकारिता और मीडिया है परन्तु अक्सर देखा जाता है कि इस चैथे खम्भे का उत्पीड़न पुलिस विभाग द्वारा किया जाता है उनके कैमरे तोड दिये जाते हैं और पत्रकारो की पिटाई की जाती है। सहारनपुर में पत्रकार और उसके भाई की हत्या घर मं घुसकर गोलियों से भूनकर की गयी और अपराधी तमंचें लहराते हुये फरार हो गये। इस घटना की निंदा करने में शब्दों की मात्रा कम पड जायेगी।
रालोद प्रदेष प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेष में होने वाली ऐसी घटनाओं के प्रति मुख्यमंत्री द्वारा कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं की गयी है यही कारण है कि अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। प्रदेष में केवल कानून बचा है व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। हत्या और बलात्कार की बढती हुयी घटनाएं प्रदेष पर बदनुमा दाग है जिससे योगी सरकार का इतिहास निष्चित ही धूमिल होगा।
अपराधी पैदा करने की फैक्ट्री चल रही भाजपा सरकार में : रालोद