अल्पसंख्यक आयोग ने एंटी भू-माफिया कार्रवाई पर जानकारी की
- उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने किसानों के विरुद्ध एंटी भू-माफिया के तहत गैंगस्टर एक्ट लगाए जाने की कार्रवाई पर जानकारी प्राप्त की 

 

लखनऊ, 15 अगस्त। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने लखीमपुर जिले के पलिया कलां तहसील में थाना संपूर्णानगर में वर्ष 1947 से खेती योग्य भूमि पर खेती कर रहे किसानों पर एंटी भू-माफिया पर कार्रवाई किए जाने व उन पर गैंगस्टर एक्ट तामील किये जाने की शिकायत का संज्ञान लिया एवं जिला प्रशासन से मामले की जानकारी प्राप्त की।

लखीमपुर जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि यह भूमि वन भूमि है तथा वर्ष 1961 में इसे वन भूमि घोषित कर दिया गया था जिस पर खेती करना गैरकानूनी है। लोगों ने बताया कि उनको वर्ष 1948 में पट्टा किया गया था एवं उनके अतिरिक्त सैकड़ों लोग इस भूमि पर खेती कर रहे हैं किंतु 7 लोगों पर जानबूझकर एंटी भू-माफिया में कार्यवाही की गई है। 

श्री सिंह ने प्रमुख सचिव वन एवं प्रमुख सचिव राजस्व से अपेक्षा की है कि वे इस प्रकरण के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले का शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें।