- अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों पर नियमित शिक्षकों के आने तक सेवानिवृत्त शिक्षकों से सेवाएं ली जाए'
लखनऊ, 27 जुलाई। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक के रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त सहायक अध्यापकों एवं प्रवक्ताओं से सेवाएं लेकर रिक्त पदों को भरा जाए। जिससे पठन पठान सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय में शिक्षकों के पद रिक्त नहीं होना चाहिए। रिक्त पदों पर नियमित शिक्षकों के आने तक सेवानिवृत्त शिक्षकों से सेवाएं ली जाए।
डॉ शर्मा ने बताया कि इस सम्बन्ध में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 26 अक्टूबर 2017 को जारी शासनादेश में यह व्यवस्था की गई है कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ता के पदों पर सेवानिवृत्त सहायक अध्यापकों एवं प्रवक्ताओं से जो 70 वर्ष की आयु पूर्ण न कर रहा हो, उससे आवेदन प्राप्त कर सेवानिवृत्त प्रवक्ताओं को ₹20000 प्रतिमाह एवं सहायक अध्यापकों को ₹15000 प्रति माह के मानदेय पर वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत पूल का गठन करते हुए उनसे शिक्षण कार्य लिए जाने की व्यवस्था की गई है।
रिटायर अध्यापकों को फिर नौकरी दें, जब तक नियमित शिक्षक न आयें