- केन्द्र सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के आवासों को पूरा करने हेतु 14835.66 लाख रुपये की धनराशि की मांग
लखनऊ, 31 जुलाई। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव अमरजीत सिन्हा को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 के लक्ष्यों के सापेक्ष केन्द्रांश की धनराशि तथा वित्तीय वर्ष 2018-19 के लक्ष्यों के सापेक्ष अवशेष केन्द्रांश की द्वितीय किश्त की धनराशि 1835.66 लाख रुपये उ0प्र0 को यथाशीघ्र अवमुक्त करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि अपेक्षित धनराशि यथाशीघ्र उ0प्र0 को उपलब्ध करायी जाय, ताकि योजना के अन्तर्गत आवासों का निर्माण निर्धारित समय में पूरा किया जा सके।
यह जानकारी प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास अनुराग श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के आवासों के निर्माण के लिए मुख्य सचिव की ओर से पूर्व में भी अनुरोध किया जा चुका है। मुख्य सचिव ने 27 जुलाई, 2019 को पुनः पत्र लिखकर दोनो वर्षों के लक्ष्यों के सापेक्ष केन्द्र की धनराशि अतिशीघ्र अवमुक्त किये जाने की अपेक्षा की है।