दूध से संबंधित शिकायत इस नम्बर पर करें
- दुग्ध विकास विभाग से संबंधित सुझावों एवं शिकायतों हेतु 

विभागीय काॅल सेन्टर स्थापित

- टोल फ्री नं0-1800-843-6455 पर निःशुल्क सुझाव एवं शिकायतें दर्ज होंगी

 

लखनऊ, 6 जुलाई। उत्तर प्रदेश के दुग्धशाला विकास विभाग द्वारा प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों, दुग्ध उद्यमियों एवं जनसामान्य को दुग्ध विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं परियोजनाओं से संबंधित सुझााव एवं शिकायतों का त्वरित निवारण किये जाने के लिए विभागी काॅल सेन्टर स्थापित किया गया है। जिसका टोल फ्री नम्बर 1800-843-6455 है।

दुग्ध विकास विभाग द्वारा स्थापित काॅल सेन्टर में इस टोल फ्री नम्बर पर विभाग से संबंधित सुझावों एवं शिकायतों को निःशुल्क दर्ज कराया जा सकता है।