अटलजी मेडिकल विवि में नौकरी निकली
- अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय उप्र के लिए कुलपति, रजिस्ट्रार एवं वित्त अधिकारी के पद सृजित

 

लखनऊ, 6 जुलाई। उत्तर प्रदेश सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय उ0प्र0 के संचालनार्थ कुलपति, रजिस्ट्रार एवं वित्त अधिकारी के पदों का सृजन कर दिया गया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डा. रजनीश दुबे ने शासनादेश जारी कर दिये हैं।

जारी शासनादेश के अनुसार कुलपति 01, रजिस्ट्रार 01 एवं वित्त अधिकारी 01 पदों का सृजन किया गया है, जिनकों क्रमशः वेतन मैट्रिक्स/लेवल  2,25,000 रुपये (लेवल-17), 1,31,100-2,16,600 रुपये (लेवल-13ए) एवं 1,31,100-2,16,600 रुपये (लेवल-13ए) दिया जाना निर्धारित किया गया है।

शासनादेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार सृजित किये जा रहे नियमित पद के पदधारकों को शासन द्वारा समय-समय पर अनुमन्य महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते आदि नियमानुसार देय होंगे। सृजित किए गये पदों पर नियुक्ति अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, उ0प्र0 अधिनियम-2018 तथा विश्वविद्यालय की परिनियमावली में उल्लिखित प्राविधानों/उपबन्धों एवं समय-समय पर जारी शासनादेशों/नियमोें का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए की जाएगी।