- 13 जुलाई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
- सुलह-समझौते के माध्यम से होगा वादों का निस्तारण
लखनऊ, 11 जुलाई। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 13 जुलाई 2019 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
प्राधिकरण के सचिव सुदीप कुमार जायसवाल के अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में वादों का त्वरित निस्तारण किया जायेगा। इसमें नागरिकों केे सुलह-समझौते के आधार पर वादों का समाधान सुनिश्चित किया जायेगा, ताकि प्रदेश में नागरिकों को अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो सके।